Update aadhar pan voter id from single portal: अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी में बदलाव या अपडेट करवाने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार एक ऐसा नया पोर्टल लाने की तैयारी कर रही है, जहां से आप ये सभी जरूरी दस्तावेज एक ही जगह से अपडेट कर सकेंगे।

क्या होगा खास इस पोर्टल में?
- एक ही वेबसाइट या ऐप से आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट अपडेट किया जा सकेगा।
- मोबाइल नंबर, नाम, पता जैसी जानकारी भी इसी पोर्टल से बदली जा सकेगी।
- अगर कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाना है, तो भी यहीं से आवेदन किया जा सकेगा।
कब तक लॉन्च होगा ये पोर्टल?
- सरकार इस पोर्टल (या ऐप) पर काम कर रही है और अब तक इसका 90% काम पूरा हो चुका है।
- कुछ तकनीकी और कानूनी समस्याएं आने की वजह से इसे फाइनल नहीं किया जा सका है।
- फिलहाल ऐप पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन जैसे ही 100% काम पूरा होगा, इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
जनता से मांगी गई राय:
सरकार ने इस ऐप को बेहतर बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे थे। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Important Link
ये भी पढ़े:
- अब एक ही पोर्टल से अपडेट होंगे आधार, पैन और वोटर आईडी! जानिए पूरी प्रक्रिया
- 2025 में PF अकाउंट से कितनी पैसा निकाल सकते हैं? जानिए नए नियम
- Indus Tower Scholarship 2025: विकलांग छात्रों को मिलेगी ₹70,000 तक की स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें आवेदन
- अब हर गरीब का सपना होगा सच! शुरू हुआ Awas Plus Registration 2025 – अभी आवेदन करें
- अब आधार-पैन की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक कार्ड से बन जाएंगे सारे काम – जानिए क्या है True ID V Card
Leave a Reply