Bank of Baroda home loan sasta ho gaya hai: बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की शुरुआती ब्याज दर घटाकर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब होम लोन की दर 8.40% से घटाकर 8% कर दी गई है।

यह नई दरें 15 लाख रुपये या उससे ज्यादा के नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर लागू होंगी। इसके अलावा यह ब्याज दर उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करेगी।
बैंक ने बताया कि महिलाओं और 40 साल से कम उम्र के लोगों को अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
ये भी पढ़े: अब आधार-पैन की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक कार्ड से बन जाएंगे सारे काम – जानिए क्या है True ID V Card
महिलाओं को ब्याज दर में 0.05% और युवाओं को 0.10% की छूट दी जाएगी। इससे घर खरीदना और भी आसान और सस्ता हो जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले कई अन्य सरकारी बैंकों जैसे एसबीआई, पीएनबी, इंडियन बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी होम लोन की दरें घटाई हैं।
यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद उठाया गया है।
इसी बीच, एलआईसी ने भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी ने बीओबी में 2% और शेयर खरीदकर अब अपनी हिस्सेदारी 7.05% तक पहुंचा दी है।
ये भी पढ़े: अब आधार-पैन की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक कार्ड से बन जाएंगे सारे काम – जानिए क्या है True ID V Card
नए दरों का लाभ:
- केवल नए होम लोन और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर
- 15 लाख रुपये या उससे अधिक के लोन पर
- क्रेडिट स्कोर पर आधारित ब्याज दर
- महिलाओं और युवाओं को अतिरिक्त छूट
Important Link
ये भी पढ़े:
- अब एक ही पोर्टल से अपडेट होंगे आधार, पैन और वोटर आईडी! जानिए पूरी प्रक्रिया
- 2025 में PF अकाउंट से कितनी पैसा निकाल सकते हैं? जानिए नए नियम
- Indus Tower Scholarship 2025: विकलांग छात्रों को मिलेगी ₹70,000 तक की स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें आवेदन
- अब हर गरीब का सपना होगा सच! शुरू हुआ Awas Plus Registration 2025 – अभी आवेदन करें
- अब आधार-पैन की नहीं पड़ेगी जरूरत! एक कार्ड से बन जाएंगे सारे काम – जानिए क्या है True ID V Card
- Bank of Baroda का होम लोन हो गया सस्ता, अब घर खरीदना हुआ और सस्ता, जाने पूरी जानकारी
- PNB में जमा करें 1 लाख रुपए और पाएं ₹16,250 का फिक्स ब्याज, जाने पूरी डिटेल्स इस स्कीम की
- आप PF Account से कितनी राशि निकाल सकते हैं? जानें लेटेस्ट नियम और शर्तें
- Operation Sindoor: कौन हैं Colonel Sophia Qureshi जिन्होंने पाकिस्तान को दिखा दी उसकी औकात?
- जाने अभी तक कितने terrorist मारे गए Operation Sindoor में
Leave a Reply