CBSE 10th Result 2025 OUT Live: 10वीं में 93.66% बच्चे पास cbseresults.nic.in पर देखें रिजल्ट

CBSE 10th Result 2025

CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार कुल 93.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर देख सकते है।

CBSE 10th Result 2025 OUT Live

इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 92.63% रहा।

CBSE 10th Result 2025 कहां देखें?

CBSE 10th Result 2025 आप इस लिंक से चेक कर सकते है https://results.digilocker.gov.in/cbse202510thzaqplmkixcseoivft.html

Important Link

Join WhatsApp Group
Link 1 || Link 2

CBSE 10th Result 2025 मार्कशीट कहां मिलेगी?

CBSE 10th Result 2025 जारी होते ही लाखों छात्र-छात्राएं अपने नंबर देखने में जुट गए। हालांकि वेबसाइट पर दिखने वाली मार्कशीट केवल अस्थायी (टेम्परेरी) होती है। असली मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा।

टॉपर्स को मिलेगा सर्टिफिकेट

CBSE बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं में जिन छात्रों ने विषयों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन टॉप 0.1% छात्रों को “मेरिट सर्टिफिकेट” दिया जाएगा। लेकिन इस बार कोई मेरिट लिस्ट या डिवीजन जारी नहीं किया गया है, ताकि छात्रों में बेवजह की प्रतिस्पर्धा न बढ़े।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी है और जिनके अंक कम आए हैं या जो फेल हुए हैं, उन्हें निराश न होने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी ताकत और सफलता का रास्ता बहुत लंबा है।”

CBSE 10th Result 2025 देखने के 5 तरीके:

छात्र पांच तरीकों से अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  1. बोर्ड की वेबसाइट
  2. एसएमएस
  3. कॉल (IVRS)
  4. डिजिलॉकर ऐप
  5. उमंग ऐप

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *