Update aadhar pan voter id from single portal: अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी में बदलाव या अपडेट करवाने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार एक ऐसा नया पोर्टल लाने की तैयारी कर रही है, जहां से आप ये सभी जरूरी दस्तावेज एक ही जगह से अपडेट कर सकेंगे।

क्या होगा खास इस पोर्टल में?
- एक ही वेबसाइट या ऐप से आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट अपडेट किया जा सकेगा।
- मोबाइल नंबर, नाम, पता जैसी जानकारी भी इसी पोर्टल से बदली जा सकेगी।
- अगर कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाना है, तो भी यहीं से आवेदन किया जा सकेगा।
कब तक लॉन्च होगा ये पोर्टल?
- सरकार इस पोर्टल (या ऐप) पर काम कर रही है और अब तक इसका 90% काम पूरा हो चुका है।
- कुछ तकनीकी और कानूनी समस्याएं आने की वजह से इसे फाइनल नहीं किया जा सका है।
- फिलहाल ऐप पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन जैसे ही 100% काम पूरा होगा, इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
जनता से मांगी गई राय:
सरकार ने इस ऐप को बेहतर बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे थे। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Important Link
ये भी पढ़े:
- Operation Sindoor: कौन हैं Colonel Sophia Qureshi जिन्होंने पाकिस्तान को दिखा दी उसकी औकात?
- आप PF Account से कितनी राशि निकाल सकते हैं? जानें लेटेस्ट नियम और शर्तें
- PNB में जमा करें 1 लाख रुपए और पाएं ₹16,250 का फिक्स ब्याज, जाने पूरी डिटेल्स इस स्कीम की
- जाने अभी तक कितने terrorist मारे गए Operation Sindoor में
- Bank of Baroda का होम लोन हो गया सस्ता, अब घर खरीदना हुआ और सस्ता, जाने पूरी जानकारी
Leave a Reply