अब एक ही पोर्टल से अपडेट होंगे आधार, पैन और वोटर आईडी! जानिए पूरी प्रक्रिया

Update aadhar pan voter id from single portal

Update aadhar pan voter id from single portal: अब आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी में बदलाव या अपडेट करवाने के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार एक ऐसा नया पोर्टल लाने की तैयारी कर रही है, जहां से आप ये सभी जरूरी दस्तावेज एक ही जगह से अपडेट कर सकेंगे।

Update aadhar pan voter id from single portal

क्या होगा खास इस पोर्टल में?

  • एक ही वेबसाइट या ऐप से आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट अपडेट किया जा सकेगा।
  • मोबाइल नंबर, नाम, पता जैसी जानकारी भी इसी पोर्टल से बदली जा सकेगी।
  • अगर कोई नया डॉक्यूमेंट बनवाना है, तो भी यहीं से आवेदन किया जा सकेगा।

कब तक लॉन्च होगा ये पोर्टल?

  • सरकार इस पोर्टल (या ऐप) पर काम कर रही है और अब तक इसका 90% काम पूरा हो चुका है।
  • कुछ तकनीकी और कानूनी समस्याएं आने की वजह से इसे फाइनल नहीं किया जा सका है।
  • फिलहाल ऐप पूरी तरह तैयार नहीं है, लेकिन जैसे ही 100% काम पूरा होगा, इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

जनता से मांगी गई राय:

सरकार ने इस ऐप को बेहतर बनाने के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे थे। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Important Link

Join WhatsApp Group

ये भी पढ़े:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *